गुमला के भरनो में अपराधियों ने पारा शिक्षक को घर के सामने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के भरनो थाना स्थित भड़गांव के पारा टीचर राजेंद्र लोहरा 36 वर्ष की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जाता है कि मृतक पारा टीचर ईंट भट्ठों में मजदूरों को भेजने का भी काम करता था।दो माह से अपराधी उससे रंगदारी की मांग कर रहे थे।अपराधियों ने उसके घर में पोस्टर चिपका कर जान से मारने की भी धमकी दिया था।

इधर, राजेंद्र की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने भड़गांव के समीप नेशनल हाइवे-43 जाम कर दिया।इससे गुमला एवं राँची मार्ग घंटों बाधित रहा।जाम की सूचना पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन, लोग गुस्सा में थे।परिजनों के अनुसार, राजेंद्र की हत्या रंगदारी नहीं देने को लेकर हुई है बताया गया कि राजेंद्र लोहरा भड़गांव स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था उसके घर के सामने सप्ताहिक बाजार भी लगा हुआ था।तभी बाइक में सवार होकर दो अपराधी पहुंचे।राजेंद्र के सीने पर गोली मारी। गोली मारने के बाद अपराधी भाग गये।अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी।परिजन व ग्रामीणों ने राजेंद्र को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!