#breaking:गढ़वा में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक दुकानें बंद रहेगी,जिला प्रशासन के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई,बैठक में व्यवसायियों ने बंद का सर्वसम्मति से निर्णय लिया..
गढ़वा।झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राज्य के कई जिले लॉकडाउन की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।पहले हजारीबाग के बाद अब गढ़वा में भी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद की पहल की है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये जिला प्रशासन के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई।बैठक में व्यवसायियों ने बंद का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।गढ़वा में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक दुकानें बंद रहेगी।
बता दें कि झारखण्ड में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।वहीं आज अभी शनिवार 18 जुलाई को शाम 5 बजे तक राज्य में 53 संक्रमित मरीज मिले।जिसमें कोडरमा के पुलिस लाइन के 8 जवान,राँची से कुल 30 नये संक्रमित जिसमें रिम्स से 11 और मिलिट्री हॉस्पीटल नामकुम से 19, रामगढ़ से 6, चतरा से 7 और पलामू से 2 संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 5163 हो गई है।आज कुल 451 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें 387 निगेटिव और 53 पॉजिटिव मिले हैं।
वहीं इससे पहले 17 जुलाई शुक्रवार को झारखंड में 305 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें रांची से 60, चतरा से 57, लातेहार से 42, गढ़वा से 23, साहिबगंज से 22, चाईबासा से 16, बोकारो से 15, गिरीडीह से 10, धनबाद से 06, रामगढ़ से 05, दुमका से 04, जमशेदपुर से 03, गुमला से 04, खूंटी से 04, लोहरदगा से 04, सरायकेला से 04, सिमडेगा से 04, पाकुड़ से 03, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 01, जामताड़ा से 01 और देवघर से 01 मरीज शामिल थे।