हत्या,जमीन विवाद,लूट और रंगदारी जैसे अपराध बढ़े तो राँची के संगठित आपराधिक गिरोह की तैयार हुई कुंडली…..किस थाना क्षेत्र में कौन गिरोह है सक्रिय…

सबसे अधिक बरियातू थाना क्षेत्र में अपराधी,सुखदेव नगर, डोरंडा, बरियातू थाना क्षेत्र में सबसे अधिक आपराधिक गिरोह है सक्रिय,राँची पुलिस को उपलब्ध कराई गई सूची

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची जिले में लगातार बढ़ रहे हत्या, लूट, रंगदारी, जमीन विवाद जैसे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने राँची जिले के संगठित आपराधिक गिरोह की कुंडली तैयार की है। ये कुंडली थानावार तैयार की गई है। तैयार सूची के अनुसार सबसे अधिक संगठित आपराधिक गिरोह के अपराधी बरियातू थाना क्षेत्र में है। वहीं सुखदेव नगर, डोरंडा और बरियातू थाना क्षेत्र में सबसे अधिक गिरोह सक्रिय है। गिरोह के अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सूची राँची पुलिस को भी उपलब्ध कराई गई है।सक्रिय असंगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपराधियों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया गया है। ।एसएसपी ने डीएसपी और संबंधित इलाके के थानेदारों को जेल से निकले शातिर अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। डीएसपी से कहा गया है कि वे उन शातिर अपराधियों की गतिविधि की पूरी जानकारी इक्ट्ठा करें।अगर वे किसी मामले में संदिग्ध पाए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में उनकी जमानत को रद्द करने की भी कार्रवाई करें। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजें। वहीं सूची में शामिल शातिर अपराधी जो जेल में बंद हैं, उनके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की जाएगी।सूची में शामिल सभी अपराधियों को सर्विलांस पर भी रखा जाएगा। राँची पुलिस इसकी तैयारी में जुट गई है।

पुलिस ने शहर के 11 गैंग के 100 से अधिक अपराधियों की अलग से सूची तैयार की है। इस सूची में अमन साव, अमन श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, कालू लामा गैंग, रोहित मुंडा गैंग आदि शामिल हैं। इस गैंग में शामिल अपराधी, जो जेल में बंद हैं उन अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से पुलिस सजा दिलाएगी। एसएसपी ने बताया कि सूची में शामिल अपराधी जो जेल से बाहर हैं उसका भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उसकी गतिविधि की पूरी जानकारी इक्ट्ठा की जाएगी। अगर वे किसी मामले में संदिग्ध हैं तो उनकी जमानत रद्द करा दी जाएगी।इसके बाद उस अपराधी को गिरफ्तार कर न सिर्फ जेल भेजा जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई भी होगी।

इन थाना क्षेत्रों में ये गिरोह है सक्रिय

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में अखिलेश सिंह गिरोह और मो.अली उर्फ अली खान का गिरोह सक्रिय है। अखिलेश सिंह गिरोह में अरशद उर्फ मोती, अमजद उर्फ गद्दी व मो. अली गिरोह में शिवा रजक शामिल है। लोअर बाजार थाना क्षेत्र में अखिलेश सिंह गिरोह सक्रिय है। गिरोह में मो. शेरू उर्फ साजिद का नाम सूची में शामिल है। वहीं नामकुम थाना क्षेत्र में राजीव कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा व गेंदा सिंह उर्फ विजय सिंह का गिरोह सक्रिय है। बिट्टू मिश्रा गिरोह में एक्स आर्मी एन सहदेव पात्रा और गेंदा सिंह गिरोह में काशी नायकडु राजन और प्रमोद एक्का सदस्य है।

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पांच गिरोह सक्रिय

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पांच गिरोह सक्रिय है। इसमें राजीव मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा, रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी, राज वर्मा उर्फ राज राम उर्फ बजरंगी, संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा और अमन साहू गिरोह सक्रिय है। बिट्टू मिश्रा गिरोह में प्रकाश यादव, सुंदर सिंह बुड्ढा, विकास सिंह, रोहित मुंडा गिरोह में शैलेश वर्मन, रोहित चौरसिया, राज वर्मा गिरोह में शैलेश वर्मन और रोहित चौरसिया, संदीप थापा गिरोह में सन्नी सिंह, विक्रम कुमार सिंह, आदित्य सिंह, बिट्टू सिंह और अमन साहू गिरोह में संतोष पाठक शामिल है। वहीं पंडरा ओपी क्षेत्र में भी बिट्टू मिश्रा गिरोह सक्रिय है। गिरोह में संतोष कुमार सिंह शामिल है।

डोरंडा थाना क्षेत्र में चार गिरोह 14 अपराधी सक्रिय

सीआईडी की ओर से तैयार की गई सूची में डोरंडा थाना क्षेत्र में चार गिरोह के 14 अपराधी सक्रिय है। इनमें मो. अली उर्फ अली खान गिरोह में राशिद अंसारी, छोटू उर्फ शबीब अंसारी, मेंहदी हसन, बाबर उर्फ शकील अख्तर, बिरसा कच्छप, मो. फैसल खान, राजा आदिल उर्फ जग्गा, मो. सज्जाद आलम उर्फ सादा, सरफराज कुरैशी उर्फ मुगी, शहबाज कारतूस उर्फ चोंच उर्फ सुखा, मो. आरिफ शामिल है। वहीं गेंदा सिंह गिरोह में शमशाद अंसारी उर्फ गुड्डू, सुजीत सिन्हा गिरोह में आकाश कुमार राय और अमन साहू गिरोह में आकाश राय उर्फ मोनू शामिल है।

बरियातू थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 29 अपराधी

बरियातू थाना क्षेत्र में सबसे अधिक आठ आपराधिक गिरोह 29 अपराधियों की सूची सीआईडी ने तैयार की है। बरियातू थाना क्षेत्र में चंदन सोनार गिरोह में ब्रजेश कुमार उर्फ छोटू, लवकुश शर्मा गिरोह में सोनू शर्मा उर्फ अमित, विपिन शर्मा, सुनील सिंह उर्फ सुनील कुमार, सूरज कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, बिट्टू खान उर्फ तनवीर, राज कुमार सिंह उर्फ गोलू, पियूष तिवारी, चंदन मिर्धा, रोहित उरांव, अंशु शर्मा, गोलू शर्मा, हुसैन खान, बिरजू लोहार, अमित सिंह उर्फ गुड्डू, संतोष यादव और अनिल सिंह शामिल है। वहीं रोहित मुंडा गिरोह में अभिषेक मल्लिक, रोहन श्रीवास्तव, शशि शर्मा, नीलेश प्रसाद, राज वर्मा गिरोह में अभिषेक मल्लिक, रोहन श्रीवास्तव, शशि शर्मा, सुजीत सिन्हा गिरोह में रवि रंजन पांडेय और अमन साहू गिरोह में अभिषेक पांडेय और रूपेश सिंह शामिल है।

चुटिया थाना क्षेत्र में चंदन सोनार गिरोह

चुटिया थाना क्षेत्र में चंदन सोनार गिरोह के अपराधी रविकांत उर्फ रवि चढ्ढा और खली उर्फ मुकेश कुमार सिंह सक्रिय है। वही अमन साहू गिरोह के भी दो अपराधी डब्ल्यू सिंह और जगत साहू उर्फ लक्की का नाम सीआईडी की सूची में है।

इन थाना क्षेत्रों में इन गिरोह का है दबदबा

पुंदाग ओपी क्षेत्र में चंदन सोनार गिरोह, तुपुदाना ओपी क्षेत्र में गेंदा सिंह गिरोह, सदर थाना क्षेत्र में लव कुश शर्मा गिरोह, अरगोड़ा में सुजीत सिन्हा, अमन साहू, लालपुर में सुजीत सिन्हा, अमन श्रीवास्तव, रातू में सुजीत सिन्हा, कांके में संदीप प्रधान, मैक्लुस्कीगंज में अमन श्रीवास्तव, अमन साहू, खलारी में अमन श्रीवास्तव, बुढ़मू में अमन श्रीवास्तव, सिकिदरी में अमन साहू, अनगड़ा में अमन साहू और मांडर में अमन साहू गिरोह के अपराधी सक्रिय है।

error: Content is protected !!