हुजूर भूसा है,फिर भाग काहे रहे हो;ट्रक से 30 लाख का शराब बरामद….दो लोगों को हिरासत में लिया गया है..

बिहार के पटना सिटी के दीदारगंज पुलिस ने मंगलवार की शाम भूसा भरे ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक कार से भी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली धवलपुरा रोड में बड़े पैमाने पर एक ट्रक भरे भूसा में छुपाकर शराब की डिलीवरी करने की तैयारी चल रही है।उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!