करंट लगने से पति-पत्नी की मौत,कपड़ा सुखाने के दौरान पति को करंट लगा तो पत्नी बचाने गई,दोनों बिजली के चपेट में आ गए..
रामगढ़।झारखण्ड में रामगढ़ जिले में दो लोगों की करंट लगने से मौत की खबर है।यह घटना भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साइड की है। कपड़ा फैलाने के दौरान यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के सम्बन्ध बताया जा रहा है कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साइड चिप हाउस के पास सीसीएल क्वार्टर में यह घटना घटी है।दरअसल सीसीएल कर्मचारी अजीत सिंह ने नहाने के बाद कपड़ा सूखाने के लिए जैसे ही कपड़े को तार पर डाला, वो करंट की चपेट में आ गया। उसकी पत्नी छुड़ाने गई तो वह भी चपेट में आ गई। घर में और कोई शख्स नहीं था।जिसके कारण काफी समय तक वो तड़पते हे।जिससे उनकी मौत हो गई।
जब काफी देर तक पड़ोसियों ने घर से किसी तरह की आवाज नहीं सुनी तब देखा कि दोनों पति-पत्नी आंगन में गिरे हुए हैं और ऊपर कपड़ा फैलाने वाला तार गिरा हुआ है।आनन-फानन में उस इलाके की बिजली काटी गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई।मौके पर पुलिस पहुंची पति-पत्नी के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।