घर घुसते ही पति-पत्नी पर गोलियों की बौछार,पत्नी की मौत,पति की स्थिति नाजुक….

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत धोबी झरना के निकट न्यू भावनाथ कॉलोनी में शादी समारोह से घर लौटे दंपती पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस घटना में एक की मौत हो गई।जबकि एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा है कि पहले से घर के अंदर घात लगाए बैठे तकरीबन आठ की संख्या में अपराधियों ने 10 से 11 राउंड गोली चलाई।इस दौरान पति को 8 गोली और पत्नी को 3 गोली लगने के बात सामने आई है। इधर, आसपास के लोगों व परिजन के सहयोग से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर ने महिला मिली सिंह को मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुरुष पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।इधर, जैसे ही इस बात की सूचना ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद को मिली वे अविलंब घटना पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटे ।।वहीं, उन्होंने इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को दिया।इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि पप्पू यादव व मिली सिंह किसी शादी समारोह से वापस अपने घर पहुंचे थे।घर के अंदर पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने दंपति पर गोली चलाई है।जिसमें मिली सिंह की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि पप्पू यादव को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के सकरीगली करारा निवासी पप्पू यादव उम्र 46 साल अपनी दूसरी पत्नी मिली सिंह के साथ शहर के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर में भाड़ा के मकान में रहते हैं।रात को वे चौक बाजार से किसी की शादी से भोज खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान घर में घुसने के साथ ही अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पत्नी को तीन गोली लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पति पप्पू यादव को आठ गोली लगी है,जिन्हें रेफर कर दिया गया है। पप्पू के साला के अनुसार महिला के सौतेला बेटे यानी पप्पू की पहली पत्नी के बेटे ने दोनों को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है।जांच जारी है। कई लोगों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!