हाईवा चालक की गोली मारकर हत्या,अपराधियों ने की तीन राउंड फायरिंग,पुलिस जांच में जुटी है….

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया सरायकेला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के भीतरी पुल के पास सोमवार सुबह करीब छह बजे अपराधियों ने हाइवा चालक तिलक महतो (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मूलरूप से चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबरी का रहने वाला था, जो करीब एक साल से गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित नीमडीह बस्ती में रहकर टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट में हाइवा चलाथा था अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मौके पर छानबीन कर रही हैं।वहीं सुबह सुबह हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।

error: Content is protected !!