हजारीबाग:पत्नी के चरित्र पर शक था,इसलिए पति ने गोली मारकर हत्या कर दिया था,पति और मृतिका की सास गिरफ्तार,भेजा जेल

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग में 25 मार्च को पत्नी की गोलीमार हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार। इस मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही थी,जिसमें मुख्य आरोपी मृतका के पति और उसकी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही घटना में उपयोग में लाया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी के मल्हाह टोली में 25 मार्च को दिल दहलाने वाली घटना घटी थी।आरोप है कि पति ने पत्नी के माथे पर गोली मार दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस तफ्तीश कर रही थी।इस बीच पुलिस ने आरोपी पति राजेश कुमार सोनकर और मृतका की सास प्रभादेवी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में उपयोग में लाई गई देसी पिस्तौल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और एक मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि राजेश कुमार सोनकर को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।इसी को लेकर 25 मार्च को सुबह पति ने पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद फरार हो गया।मृतका ने 15 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था।आरोपी ने इस बच्चे को पत्नी के शव के पास ही छोड़ दिया था। इस घटना के बाद कई तरह की बातें कही जा रहीं थीं। इधर पुलिस ने 48 घंटे बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर मृतका के पिता आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले कल्लू सोनकर ने लिखित आवेदन दिया था कि उसकी बेटी वंदना देवी को गोली मारकर उसके पति फरार हो गया है।इस आवेदन पर ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!