हजारीबाग:घूसखोर पंचायत सेवक को पांच हजार घूस लेते रंगेहाथ एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग।एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए हजारीबाग जिले के बड़कागांव चंदौल पंचायत के पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी को पांच हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पंचायत सेवक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग लेकर चली गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।बताया गया कि जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित मरदू सोती गांव का रहने वाल जितेंद्र राम ने एसीबी से शिकायत करते हुए कहा था, कि 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत मरदू सोती तालाब के किनारे दशकर्म शेड निर्माण कार्य मिला है।इस काम के लिए इनको 80 हजार रूपया मिल चुका है। बाकी के 1.69 लाख रूपया मिलना बाकी है।।आगे के काम के लिए 80 हजार रूपया का भुगतान किया जाना है। इसके एवज में पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी ने घूस के रूप में पांच हजार रूपया की मांग की थी। जबकि जितेंद्र काम घूस देने को तैयार नहीं था के बाद उन्होंने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी से की इसीलिए की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए घूस लेते पंचायत सेवक अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।