परिवार में कहासुनी हुआ तो हवलदार की बिटिया ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

दुमका।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में शुक्रवार की सुबह युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका एलबिना मरांडी 30 वर्ष बलियाडंगाल गांव की रहनेवाली थी।मृतका के पिता शिव ठाकुर मरांडी राँची में हवलदार के पद पर पदस्थापित हैं।बताया जा रहा है कि परिजनों के साथ कहासुनी होने पर उसने आत्महत्या कर ली है। इधर मृतका के परिजनों ने जानकारी दी है कि शुक्रवार की सुबह मृतका परिवार के सदस्यों के साथ घर में बैठी किसी बात को लेकर घर में कहासुनी हो गयी। वह उठकर अपने कमरे में चली गयी और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।इस दौरान घर वाले बातचीत करते रहे।करीब आधा घंटा तक दरवाजा नहीं खोलने पर घरवालों ने आवाज लगायी।उसके बाद भी बाहर नहीं आने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए छत का एस्बेस्टस उठाकर कमरे में झांका तो उसे फंदे से लटकता पाया। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी।परिजनों के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

error: Content is protected !!