Ranchi:काँची नदी पर करोड़ों की लागत से बना हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल ध्वस्त,कई क्षेत्रों का सम्पर्क टूटा

राँची/बुंडू/तमाड़।झारखण्ड के राँची जिले के बुंडू अनुमंडल में स्थित कांची नदी पर बना हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल आज गिर गया।करोड़ों की लागत से बना यह पुल बारिश में ध्वस्त हो गया। यह पुल तमाड़, बुंडू और सोनाहातु को जोड़ता है।बताया जा रहा है कि तीन साल पहले ही करोड़ों की लागत से पुल बनाया गया था।अब तक कांची नदी में बने सोनाहातु का हारीन पुल, तमाड़ का बामलाडीह पुल पहले ही ध्वस्त हो चुका है और अब हाराडीह पुल सहित तीन पुल ध्वस्त हो गये हैं।ग्रामीणों के अनुसार कांची नदी पर करोंड़ों रुपये की लागत से बना पुल बालू माफ़ियाओं की भेंट चढ़ा है।

अवैध बालू खनन के भेंट चढ़ा पुल

बताया जा रहा है कि कांची नदी पर लगातार बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. जिसके कारण पुल कमजोर हो गया था। जिस पर समय रहते अगर प्रशासन कार्रवाई करती तो ये तीनों पुल बच जाते।आपको बता दें कि इन तीनों पुल के बने महज तीन से 4 साल ही हुए थें।यहां तक कि हाराडीह पुल में अभी तक बड़े वाहनों का परिचालन शुरू भी नहीं किया गया था।और ये भी गिर गया।लिहाजा निर्माण और रख रखाव की व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि इस घटना से शासन प्रशासन और निर्माण कंपनियां कितना सबक लेती हैं।

error: Content is protected !!