धनबाद:बहन के साथ था अवैध संबंध,बदला लेने के लिए आरोपी ने कर दी थी धीरज रवानी की हत्या….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में बीते 13 सितंबर को बरोरा थाना क्षेत्र के अपर मंदरा में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार के निजी ड्राइवर धीरज रवानी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। सिजुआ स्थित डीएसपी कार्यालय में शुक्रवार 15 सितंबर को प्रेस वार्ता में डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि अवैध संबंध के कारण धीरज रवानी की हत्या की गई।डीएसपी ने बताया कि आरोपी टिंकू ठाकुर की बहन के साथ मृतक धीरज रवानी का अवैध संबंध था।जिसके कारण बदले की भावना में टिंकू ठाकुर ने उसकी सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी टिंकू ठाकुर की निशानदेही पर दो पिस्तौल और तीन खोखा बरामद किया गया है।आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी हुए आपराधिक वारदात में आरोपी का हाथ रहा है। इस मामले में मृतक की पत्नी चांदनी देवी के बयान पर बरोरा थाने में आरोपी टिंकू ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!