शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक सम्बंध,प्रेमिका का गर्भपात कराया और शादी से मुकर गया,पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र के कनभिठा निवासी लिटरो उरांव को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया।बताया गया कि लिटरो उरांव के खिलाफ एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप है।मांडर पुलिस के अनुसार लिटरो उरांव उर्फ जोगे उरांव उर्फ अमित उरांव के खिलाफ 18 जनवरी को एक युवती ने मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।युवती ने आवेदन के द्वारा पुलिस को बतायी थी कि यौन शोषण के बाद युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने धोखे से उसका गर्भपात कराया और बाद में शादी से मुकर गया। इस मामले को लेकर पांच दिन पूर्व गांव में पंचायत भी हुई थी। लेकिन लिटरो ने पंचों की बात नहीं मानी और पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा औऱ जेल भेज दिया है।