Gumla:चैनपुर मुख्यालय के कुरूमगढ़ रोड के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती…

Gumla:जिले के चैनपुर मुख्यालय के अस्पताल रोड के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक घायल हो गए जिससे तीनों युवकों को चेहरे में चोट लगी है घायलों में कांसीर गांव के जितवाहन सिंह, उम्र 17 वर्ष नेहनु कुमार उम्र 14 वर्ष एवं पवन सिंह उम्र 19 वर्ष के नाम शामिल हैं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर कांसीर से मडयकोना गांव जा रहे थे तभी कुरूमगढ़ रोड स्थित आनंद पुर के समीप अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिसके बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ज़हां उनका इलाज चल रहा है

error: Content is protected !!