मानव तस्करों द्वारा दिल्ली में बेची गई गुमला और लातेहार की चार लड़कियों को कराया गया मुक्त,रेस्क्यू कर लाया गया गुमला…

गुमला।झारखण्ड के गुमला और लातेहार की चार लड़कियों को तस्करों के द्वारा बहला फुसलाकर दिल्ली में बेच दिया गया था। लड़कियों के परिजनों के द्वारा आहतू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद जिला बाल कल्याण समिति गुमला ने दिल्ली पुलिस की सहयोग से चारों लड़कियों को मुक्त कराया। मुक्त कराए गए लड़कियों में गुमला की 3 और लातेहार की 1 लड़की शामिल है।इनमें 3 नाबालिग और 1 बालिग है। बाल कल्याण समिति गुमला की डीएसडब्ल्यूओ सरिता कुमारी ने बताया कि पैसे का लालच देकर तस्करों ने चारों को दिल्ली में बेच दिया था,जहां लड़कियों को प्रताड़ित किया गया लेकिन अब लड़कियां किसी के बहकावे में नहीं आएंगी। सभी के परिजनों को सूचना दी गई है। कागजी कार्रवाई के उपरांत सभी को सोमवार को परिजनों के हवाले किया जाएगा। साथ ही लड़कियों को कौशल विकास, शिक्षा सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:दीपक गुप्ता, गुमला

error: Content is protected !!