पाकुड़:ट्रक की चपेट में आने से दादा पोता की मौत,साइकिल पर पांच साल के पोते को बैठाकर जा रहे थे समान खरीदने,ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की..

पाकुड़। झारखण्ड के पाकुड़ जिले में हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से दादा पोता की मौत हो गई है।घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।जानकारी के अनुसार सहदेव ठाकुर अपने पांच वर्षीय पोता को साइकिल पर बैठाकर सामान खरीदने दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए और उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश की।लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ कर चालक को पकड़ा और जमकर पिटाई की।घटना की सूचना मिलने के बाद हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज और सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे तो ग्रामीणों ने चलाक को पुलिस के हवाले कर दिया।इधर ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे।पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया।इसके साथ ही ट्रक को जब्त करने के साथ साथ चालक को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!