रेस्टोरेंट में दोस्तों संग पार्टी मना रहीं युवतियां आपस में भिड़ीं,सड़क पर जमकर हुई मारपीट, एक बेहोश….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के झरिया चार नंबर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात युवतियों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।इस दौरान जमकर लात, घुसे, लाठी, डंडे भी चले. मारपीट के दौरान एक युवती बीच सड़क पर गिर कर बेहोश हो गयी।बावजूद दूसरे गुट की युवती के साथ मौजूद युवकों ने उस पर जमकर लात घुसे बरसाये।घटना से पूरा मुख्य मार्ग जाम हो गया।वाहनों की लंबी कतार लग गयी।राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।पुलिसिया झमेले में नहीं पड़ने के ख्याल से एक पक्ष चुपचाप निकल गया।वहीं दूसरा पक्ष वापस रेस्टोरेंट पहुंच काफी देर तक हंगामा करते रहा। बताया जाता है कि झरिया चार नंबर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में युवतियों का दो पक्ष अपने दोस्तो के साथ पार्टी मना रहा था।इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहसबाजी शुरू हुई।दोनों ओर से गंदी फब्तियां का दौर शुरू हुआ।एक पक्ष ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।रेस्टोरेंट में शुरू हुई मारपीट देखते ही देखते सड़क पर आ गयी।

error: Content is protected !!