राँची के बीआईटी मेसरा में युवती का शव फंदे से लटका मिला,हत्या या आत्महत्या,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रूदिया मोहल्ला में एक युवती का शव कमरे में लटका मिला है।यह मामला जिले के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के बीआईटी कॉलेज के पास ईट भट्ठा के बगल में रूदिया मोहल्ला है जहां रविवार को युवती का शव घर में लटका हुआ मिला है।इस मामले में आशंका जताई जा रही है, कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर उसके शव को फन्दे से लटका दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवती के माता पिता बीआईटी में काम करते हैं सुबह दोनों चले गए थे।कुछ देर बाद पिता को कोई काम पड़ा तो घर आये तो देखा दरबाजा बाहर बंद है।दरबाजा खोला तो बेटी का शव फन्दे से लटका पाया।उसके बाद स्थानीय लोग पहुँचे और पुलिस को सूचना दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार शव देखने से प्रतीत होता है दुष्कर्म के बाद हत्या कर फन्दे से लटका दिया है।हालांकि स्थानीय लोग इसकी पुष्टि नही कर रहे है।वहीं मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर रही है।एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।शव फंदे से लटका मिला है।जांच जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी मिलेगी।वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।