Ranchi:प्रेमी से विवाद के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी,पुलिस जांच में जुटी…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस तालाब के समीप रहने वाली एक युवती ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। बुधवार देर शाम को युवती का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतिका का नाम गांगी कुमारी है और वह पावर हाउस तालाब के समीप परिवार के सदस्यों के साथ रहती थी।

चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेमी के साथ हुए विवाद के बाद गांगी के आत्महत्या किए जाने की बात सामने आयी है। पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार गांगी का मेसरा ओपी क्षेत्र के विकास इलाके के रहने वाले विष्णु नायक नामक युवक के साथ कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।बुधवार के दिन में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी वजह से गांगी ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली होगी। बुधवार को जब काफी देर तक गांगी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए। दरवाजा खोलकर उसके कमरे में गए तो देखा कि गांगी पंखा में फंदा के सहारे लटकी हुई है। गुरुवार को परिजन थाना पहुंचे और विष्णु के खिलाफ मामला दर्ज कराया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं चुटिया थाना पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।