कंप्यूटर क्लास के लिए गई छात्रा गायब, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में कंप्यूटर क्लास करने गई छात्रा दिनदहाड़े गायब हो गई है।छात्रा के परिजनों को आशंका है कि उसका अपहरण कर लिया गया है।बता दें कि कतरास थाना क्षेत्र के आकाशकिनारी के रहने वाली लक्ष्मी कुमारी का श्यामडीह से अपहरण कर लिया गया है। जिसकी सूचना परिवार वालों को छात्रा के फोन के माध्यम से मिली है।जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। छात्रा प्रत्येक दिन कोचिंग करने के लिए कंप्यूटर क्लास के लिए जाती थी।उसके भाई ही उसे हर दिन कोचिंग तक छोड़ने जाते थे और क्लास खत्म होने के बाद लाने भी जाते थे।लेकिन कुछ कार्य में व्यस्त होने की वजह से सोमवार को लड़की का भाई नहीं गया था। काफी देर होने के बाद भी छात्रा घर नहीं पहुंची।कुछ समय बीतने के छात्रा ने मोबाइल पर कॉल किया कि किसी दो अंजान व्यक्ति के द्वारा हमें किसी अंजान जगह ले आया है और वह रोने लगी फिर कॉल काट दी।जिसके बाद दर्जनों की संख्या में परिजनों ने कतरास थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए, पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।अगवा छात्रा की माँ ने कहा कि सुबह 9:30 बजे बेटी कंप्यूटर क्लास के लिए गई थी, जिसके बाद वह वापस घर नही पहुंची। वहीं छात्रा के भाई ने बताया कि मेरी बहन श्यामडीह में कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग करने के लिए प्रत्येक दिन जाती है, जिसको आज हम अपने मोटर साइकिल से कोचिंग सेंटर तक छोड़ कर आए थे।जिसके बाद काफी समय बीतने के बाद जब वो घर नहीं आयी तो हमने अपने छोटे भाई को खोजबीन करने के लिए कहा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।हमने उसकी सहेली को फोन किया तो पता चला कि वह टोटो से घर के लिए निकल गयी है, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। उसने कहा कि उसकी बहन का अपहरण कर लिया गया है।

error: Content is protected !!