Ranchi:युवती के साथ छेड़खानी,विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट की गई,पीसीआर के जवानों ने आरोपी को खदेड़कर दबोचा

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में युवती से छेड़खानी और मारपीट कर रहा था।पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा।बताया जाता है कि पुलिस ने एक युवती से छेड़खानी और मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपी अरजान जफर, हिंदपीढ़ी का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने गुरुवार की रात डॉ फतेउल्लाह रोड में पहले तो युवती के साथ छेड़खानी की फिर विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। इसी बीच पीसीआर-24 के मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। हालांकि, जवानों ने आरोपी को खदेड़कर दबोच लिया। मामले में पीसीआर पुलिस के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

error: Content is protected !!