राँची: स्कूल जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण।

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के कालीनगर के पास सहेली के साथ स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को शनिवार की सुबह मारुति वैन में सवार होकर आए अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया.बताया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा नाबालिग छात्रा को अपहरण करने के बाद अपराधी जमशेदपुर के रास्ते की ओर फरार हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

स्कूल जा रही छात्रा को जबरदस्ती उठाया:-

मिली जानकारी के अनुसार नामकुम थाना क्षेत्र के कालीनगर की रहने वाली नाबालिग छात्रा अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जा रही थी.इसी दौरान एक सिल्वर कलर कि मारुति वैन में बैठे कुछ युवकों ने उसे जबरदस्ती अपने साथ कार में बिठाकर जमशेदपुर वाले रास्ते की तरफ फरार हो गए.छात्रा के अपहरण की सूचना छात्रा के सहेली ने पुलिस और छात्रा के परिजनों को दी.अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है

पुलिस चला रही है सघन चेकिंग अभियान:-

अज्ञात अपराधियों के द्वारा छात्रा को जबरदस्ती अपहरण करने के मामले में रांची पुलिस की टीम टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.सिल्वर कलर के मारुति वैन छात्रा को अगवा करने की सूचना है. जमशेदपुर और रांची रिंग रोड जाने वाले हर रास्ते में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

error: Content is protected !!