गिरिडीह:बाइक सवार दो भाई 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आया,एक कि मौत,एक घायल

गिरिडीह।जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के मंगरोडीह में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है। मृतक का नाम फागू यादव बताया जा रहा है। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। लोगों के अनुसार पूरी घटना के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है।

इधर घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई साधु यादव ने बताया कि वे दोनों विवाह तय करने के उद्देश्य से मंगरोडीह गांव गए थे।सोमवार रात 12 बजे दोनों भाई बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। तभी गादी श्रीरामपुर मुर्गा प्लांट के पास सड़क पर बिजली का तार गिरा हुआ था। वह काफी स्पीड में था और जब तक समझ पाता तब-तक तार पर उसकी बाइक जा चढ़ी और तार बाइक के गार्ड से सट गया।साधू ने बताया कि तार सटते ही चिंगारी निकली और वह दूर जा गिरा लेकिन उसका भाई बाइक समेत तार से जा चिपका।साधू के अनुसार थोड़ी देर में उसे होश आया तो उसने भाई को किसी तरह तार से अलग किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। साधु का कहना है कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है।तार के गिरने के बाद विभाग ने सुध ली रहती तो शायद यह हादसा नहीं होता। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि जगह जगह जर्जर तार लगा हुआ है जिसे बदलने का काम नहीं किया जा रहा है।आए दिन तार के गिरने व जान माल का नुकसान होने की घटना घट रही है।फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!