गिरिडीह:बाइक सवार एसएसबी जवान को ट्रक ने कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र स्थित जलखरियोडीह के पास हुए सड़क हादसे में जमुई में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।बताया जा रहा है कि मृतक जवान के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक जवान की पहचान चतरा जिला के चिरीडिरी गांव के कुमार राणा प्रताप के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जवान राणा प्रताप अपने बाइक से जा रहे थे।इसी दौरान चतरो जमुआ मुख्य मार्ग पर जलखरियोडीह के पास सीमेंट लदा ट्रक बाइक सवार जवान को कुचलते हुए निकल गया।मौके पर ही जवान की मौत हो गयी बीच सड़क पर जवान की मौत की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हुई।पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी दे दी है।मामले के छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!