गिरिडीह:तेज रफ्तार में बाइक बांस के पेड़ से टकराया,एक युवक की मौत,दो घायल

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के मंडरो-खरियोडीह मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के समुआडीह गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।जबकि दो अन्य घायल हो गए।मृतक की पहचान हीरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो के बिहारी मल्होत्रा 40 वर्ष के रुप में हुई है। जबकि हादसे में घायल युवकों का नाम रंजीत मल्होत्रा और भैरो मल्होत्रा है।जानकारी के मुताबिक बुधवार को तीनों बाइक से सब्जी खरीदने मंडरो बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में समुआडीह के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक बांस के पेड़ से टकरा गयी।जिससे तीनों घायल हो गए।अस्पताल में एक को मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!