गढ़वा डीसी और एसपी ने भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित…

गढ़वा।झारखण्ड के समाहरणालय सभागार में डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय ने रविवार को भूतपूर्व सैनिकों को माला पहना कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। वहीं डीसी-एसपी ने भूतपूर्व सैनिकों जुगल किशोर तिवारी,सुदामा प्रजापति, देवेंद्र नाथ शुक्ला, प्रभु दास टोप्पो, अशोक लाल बखला, अमर राय, पीएन दुबे, रामविलास प्रसाद, राजेंद्र शुक्ला सहित 29 भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग,झारखण्ड राँची से प्राप्त पत्र के आलोक में रविवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!