गढ़वा:उग्रवादी संगठन TPC पलामू ने एक व्यक्ति को भेजा धमकी भरा पत्र,पुलिस ने कहा जांच चल रही है

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को टीपीसी ने धमकी भरा पत्र भेजा है। चना कला गांव निवासी शिवपति बैठा को टीपीसी पलामू ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में टीपीसी ने पोस्ट के माध्यम से शिवपति को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि “तुम जो डुगडुगी बजाते हो बंद कर दो क्योंकि इससे आम लोग परेशान होते है। पैसा ही कमाना है तो अपनी बहन बेटियों को वेश्यावृति कराओ। बंद नही करते हो तो चौराहों पर खड़ा करके मारेंगे।अपने लड़के को 5 लाख रुपये के साथ जमा रखना।” धमकी में यह भी लिखा है कि ‘जिस तरह कांडी में घटना को अंजाम दिया उसी तरह तुझे भी चौराहे पर खड़ा करके गोली मारेंगे। जल्द ही तेरे गांव आ रहे है।’ पत्र में गाली गलौज भी लिखा गया है। धमकी भरे पत्र मिलने पर परिजनों के साथ-साथ गांववालों में भी दहशत का माहौल है।

इस संबंध में रमना थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा ने कहा कि पत्र के बारे में अभी उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे है। जांच किया जा रहा है। टीपीसी का ऑरिजनल लेटर पैड नही लग रहा है। कोई शरारत भी कर सकता है। मामले की जांच की जा रही है।फिल्हाल इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

error: Content is protected !!