पूर्व मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी बनाए गए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

राँची। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री सुधीर त्रिपाठी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं । मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने श्री त्रिपाठी को झारखंड कर्मचारी सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है । 1985 बैच के अधिकारी रहे श्री त्रिपाठी इससे पहले 1 अप्रैल 2019 से 26 सितंबर 2020 तक झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर थे । वे 28 फरवरी 2018 से 31 मार्च 2019 तक राज्य के मुख्य सचिव के पद पर थे । गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में एक अध्यक्ष और सदस्य के दो पद हैं । वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री प्रशांत कुमार आयोग के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में है , जबकि श्री सुरेंद्र कुमार सदस्य हैं और सदस्य का एक पद रिक्त है । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम 5 वर्ष अथवा 65 साल की उम्र निर्धारित है।

error: Content is protected !!