Ranchi:विदेशी फोटोग्राफर की मैक्लुस्कीगंज में संदिग्ध मौत,हत्या की आशंका !

राँची।जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित झारभूमि बंगला में शनिवार को कनाडा के एक फोटोग्राफर की शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया। मृतक का नाम मारकोस लेथरडेल है। मृतक मारकोस लेथरडेल की उम्र 70 वर्ष था और वह एक फोटोग्राफर थे। मृतक के पास कनाडा और अमेरिका के नागरिकता थी। फोटोग्राफर की शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। इस मामले को लेकर पुलिस सतर्क है और संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं कनाडा के फोटोग्राफर की हत्या कर शव को फंदे से टांग तो नहीं दिया गया है। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसे जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है।पुलिस छानबीन में जुटी है।

इधर डीएसपी खलारी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मारकोस लेथरडेल की मौत की सूचना कनाडा और अमेरिका दूतावास को दे दी गई है। डीएसपी ने बताया कि मारकोस की पूर्व पत्नी अमेरिका में रहती है। मारकोस ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था, परंतु दोनों में बातचीत होती थी। बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मारकोस ने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं बताया है। नैथानी ने कहा कि फिर भी पुलिस हैंडराइटिंग मिलाएगी। पोस्टमार्टम भी बोर्ड द्वारा कराने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि अभी यूडी केस दर्ज किया गया है। अनुसंधान में जो कुछ सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!