Ranchi:जमीन बेचने के लिए पैसे ले लिए,लेकिन,न जमीन मिली न पैसे,24.51 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

राँची।जमीन बेचने के लिए पैसे तो ले लिए लेकिन न जमीन मिली न पैसे। चुटिया थाना में 24.51 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला बंसल प्लाजा स्टेशन रोड निवासी प्रिंस अजामनी ने दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार 21 कट्ठा 8 छटाक जमीन बेचने के लिए सामलोंग और पावर हाउस निवासी स्वर्गीय मनी लाल साहू व बीनू साहू ने प्रिंस अजमानी के साथ करार किया था। करार के बाद उन्होने 24.51 लाख रुपए मनी लाल साहू, बीनू साहू और हरेराम साहू को दिया। लेकिन जब प्रिंस अजमानी ने इनसे जमीन रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो ये लोग रजिस्ट्री कराने नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्हें लगने लगा कि सभी मिलकर उनके साथ कुछ गड़बड़ कर रहे है। बार बार रजिस्ट्री करने का आग्रह करने के बाद वे लोग टाल मटोल करने लगे। अब आरोप है कि जमीन मालिक उन्हें धमका रहे है कि 20 लाख रुपए लेकर जमीन छोड़ दे। अन्यथा कभी भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा पाओ‌गे। इसके बाद उन्होने चुटिया थाने में मामला दर्ज कराया। चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने इस सम्बंध में कहा कि मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!