पाकुड़:बालू लदा ट्रैक्टर से अवैध वसूली मामले में महेशपुर थाना के पाँच पुलिसकर्मी सस्पेंड

पाकुड़।जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली मामले में पांच पुलिस वाले सस्पेंड।जिले के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कार्रवाई करते हुए एक सहायक अवर निरीक्षक, एक हवलदार व तीन सिपाही को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 दिसंबर 2021 को महेशपुर थाना से दिन के गश्ती में निकले एएसआई परशुराम सिंह, हवलदार बाबुलाल यादव,आरक्षी 98- मनोज कुमार मंडल, आरक्षी 50- मुनसी हेम्ब्रम तथा आरक्षी 58- सैमयुल टुडू के द्वारा महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी।शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक पाकुड़ हृदीप पी जनार्दनन ने मामले की जांच करायी।जांच में मामला सही पाए जाने पर उपरोक्त पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।वहीं एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि ट्रैक्टर से उगाही का मामला सामने आया था। जिसका साक्ष्य मिलने के बाद संलिप्त पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। आगे भी यदि इस तरह का मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!