Jharkhand:अलग-अलग सड़क हादसे में पाँच घायल,तीन की स्थिति गम्भीर
बोकारो।पेटरवार थाना इलाके में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला व बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पेटरवार थाना इलाके के लुकैया अंसारी मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर दो बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार पेटरवार के उत्तासारा निवासी भरत नायक एवं इनकी पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में भरत नायक का बायां हाथ टूट गया है एवं सर पर चोट आई, वहीं अनिता देवी का बायां पैर टूट गया है। दूसरी बाइक पर सवार सिमडेगा निवासी सह बीसीसीएल कर्मी रघुनाथ बड़ाइक को चोट लगी है। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए राँची रिम्स रेफर कर दिया गया।
स्कार्पियो कि चपेट में आया भाई बहन,हुए घायल
दूसरी दुर्घटना में स्कार्पियो की चपेट में आकर भाई-बहन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गर्ल्स हाई स्कूल पेटरवार मोड़ के निकट पेटरवार- तेनुघाट मुख्य मार्ग पर तेनुघाट से पेटरवार की ओर तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने पेटरवार बुढ़वाटांड़ विमलेश शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं आठ वर्षीय बच्ची किरण कुमारी को पीछे से धक्का दे दिया। जिससे दोनों भाई बहन घायल हो गए। दुर्घटना में सोनू को सर पर गंभीर चोट आई है, जबकि किरण को मामूली चोट लगी। दोनों को लीला जानकी अस्पताल पेटरवार में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा।