Ranchi: युवती को डराने धमकाने एवं फोटो वायरल करने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज
राँची। नामकुम थाना में चुटिया की रहने वाली युवती ने मोहम्मद अबरार खान उर्फ अज्जु, बेलदार मुहल्ला, डोरण्डा निवासी पर उनके परिवार को डराने धमकाने एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। नामकुम थाना में युवती के द्वारा दिये आवेदन के अनुसार पूर्व में अज्जु बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था। जहां से पुलिस की मदद से वापस लौटी थी। अज्जु ने डरा धमकाकर सादा पेपर पर साइन करवा लिया था। जब पुलिस की मदद से मेरे घर लौटने के बाद से ही लगातार मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को धमकी दे रहा है। फोन कर युवती की फोटो सोशल मीडिया पर करने की धमकी देता है। कई बार अपने वाट्सएप पर युवती की फोटो भी लगाता है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि लड़की ने आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर लिया है।मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व में क्या था मामला
राँची के नामकुम थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अज्जू खान उर्फ इमरान बेलदार मौहल्ला डोरंडा निवासी पर उनकी 19 वर्षीय बेटी का अपहरण कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की थी। पुलिस ने डोरंडा से लड़की को बरामद कर लिया था। उस समय नामकुम थाना में दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे अज्जू खान उनकी बेटी का अपहरण करके ले गया, मेरी लड़की से जबरन धर्मांतरण कर शादी करने के नियत से अपहरण किया है। और बताया कि अज्जू अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसका भाई अलि खां भी हत्या के केस में जेल जा चुका है। अज्जू एवं उनके परिवार वालों के द्वारा कुछ बोलने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है। महिला के अनुसार अज्जू उनकी बेटी को नुक़सान पहुंचा सकता है। उन्होंने पुलिस से सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी। उस समय नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया था।