गिरिडीह:सीएसपी संचालक से लूट मामले में पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद गिरफ्तार, 38 हजार रुपए नगद व पिस्टल बरामद
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको रोड़ के गेल ऑफिस के समीप पाँच दिन पहले सीएसपी संचालक सचिन कुमार नामक युवक से अज्ञात अपराधियों के द्वारा पांच लाख रुपये लुटे जाने के मामले में पुलिस ने पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किये गए बाइक और एक पिस्टल बरामद किया है जिससे लूट की घटना को अंजाम देने के वक्त अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग की थी।उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी।बताया की सीएसपी संचालक सचिन कुमार के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस की एक टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी।घटना के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को तीन दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से लूट की 38 हजार रुपये नगद व एक पिस्टल बरामद किया है।बताया की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि बीते सोमवार की शाम करीब 4.45 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के सीएसपी संचालक सचिन कुमार बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी कर अपने घर जा रहा था।इस दौरान औरा-खेतको रोङ के गेल ऑफिस के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए रिवॉल्वर की बट से मार कर सीएसपी संचालक सचिन कुमार को मार कर घायल कर दिया और पांच लाख रूपये की लूटपाट कर ली। घटना के बाद भुक्तभोगी ने हो-हल्ला किया तो आस-पास के ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया और मो.जावेद और अल्ताफ को खदेङ कर पकङा लिया।इसके बाद दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर दो अन्य अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि इस घटना का मास्टर माइंड अभी भी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।