हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से दुकान में लगी भीषण आग,इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रखे सारे समान जलकर खाक..
धनबाद।झारखण्ड के कोयलांचल धनबाद में एक दुकान के ऊपर हाई टेंशन तार गिर गई,जिससे दुकान में आग लग गई। इस आगलगी से दुकान में रखे सारे समान जलकर खाक हो गये। दुकान के मालिक ने 3 लाख की संपत्ति के नुकसान होने बात बताई है।बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से तार गिर गई, जिसके बाद यह घटना घटी है।जानकारी के अनुसार, घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड की है, जहां रेजली बांध तालाब के समीप स्थित एसएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई।आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए।स्थानीय लोगों की ओर से आग बुझाने की पहल की गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुकान में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए।घटना के सम्बंध में एसएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक के भाई सुमंत ने बताया कि दुकान के ऊपर 11 हजार वोल्टेज का हाई टेंशन तार गुजरा है।शॉट सर्किट के बाद यह तार दुकान पर आ गिरी, जिसके कारण दुकान में आग लग गई।उन्होंने बताया कि एक दिन पहले यानी सोमवार को ही दुकान में कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदकर लाये गये थे,जो मंगलवार को जलकर खाक हो गए।करीब 3 लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।स्थानीय लोगों की मानें तो जब तार टूट कर दुकान के ऊपर गिरी तब लाइन काट दिया गया था, लेकिन फिर से उसमें लाइन दे दिया गया। जिस कारण आग लगने की घटना घटी है। लोगों ने बताया कि घटना के बाद फिर से लाइन कटवाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।गनीमत रही कि घटना मंगलवार को सुबह-सुबह हुई, उस वक्त तक दुकान नहीं खोले गए थे और किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।