राजधानी राँची के लालपुर थाना परिसर में लगी भीषण आग,अफरा-तफरी का माहौल,कई वाहन जलकर राख,दमकलकर्मियों ने आग बुझाया…

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना परिसर में अचानक भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।बताया जा रहा है कि आग थाना परिसर में रखे कबाड़ में आग लगी।उसके बाद आग वहाँ खड़ी कई वाहनों में पकड़ लिया। किस वजह से लगी है यह अब तक पता नहीं चल पाया है। थाना परिसर में सैकड़ों की संख्या में बाइक रखा हुआ था।कई दर्जन वाहन जलकर राख हो गया।दर्जनों वाहन जल गए,मौके पर तीन दमकलगाड़ी पहुँचीं और आग बुझाया

इधर आग लगने की सूचना लालपुर थाना की पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।मौके पर कई दमकलगाड़ी पहुँची है।आग बुझाया गया है।वहीं आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूसरे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया।मौके सिटी डीएसपी दीपक कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी पहुँच गए हैं।थाना में आग लगने से आसपास हड़कम्प मच गया है।बताया जा रहा है कि कम से कम 40 से 50 बाइक,स्कूटी सहित अन्य वाहन जल गए हैंकुछ मिनट की देरी अगर आग बुझाने में होती तो बगल के रूम में आग पकड़ लेती।जहां केस की फाइलें रखी हुई है,कुछ फाइलें पुलिसकर्मियों ने हटाया और जलने से बचाया

लालपुर थाना राँची
error: Content is protected !!