बिहार में अवैध बालू खनन मामले में निलंबित एसपी राकेश दुबे के झारखण्ड समेत कई ठिकाने पर ईओयू की छापेमारी

राँची।बिहार में अवैध बालू खनन मामले में निलंबित आइपीएस राकेश कुमार दुबे के झारखण्ड समेत कई ठिकाने पर ईओयू ( इकोनामिक ऑफेंस यूनिट) की टीम छापेमारी चल रही है।मिली जानकारी के अनुसार ईओयू की दो टीम आज गुरुवार की सुबह देवघर जिले जसीडीह स्थित एसपी के पै‍तृक गांव सिमरिया और सचिन रेसीडेंसी होटल में भी जांच-पड़ताल कर रही है।इसके अलावा राकेश दुबे के बिहार स्थित कई ठिकाने पर छापेमारी जारी है।

अवैध बालू खनन मामले में निलंबित हुए है एसपी

बालू के अवैध खनन मामले में भोजपुर के एसपी पद से हटाए जाने के बाद राकेश दुबे को निलंबित कर दिया गया था।उनपर बुधवार को ही आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन मामले में बिहार सरकार ने जुलाई महीने में 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया गया था।इनमें राकेश दुबे पहले आइपीएस व एसपी हैं जिनके ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी हो रही।

error: Content is protected !!