Ranchi:बरियातू रोड में हुए एक्सीडेंट मामले में बिजली विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 2.5 लाख का हुआ नुकसान
राँची।बरियातू रोड में 3 अक्टूबर की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी थी। जिसके बाद पूरे इलाके में 10 घंटे बिजली गुल हो गई थी। इस मामले में आरएमसीएच विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता सुनील कुमार शर्मा ने उक्त ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि ट्रक ने 11 केवी लाइन को क्षतिग्रस्त किया। इसमें बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को कुल 2.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
डंगरा टोली स्थित दुकान से ताला तोड़ 16 हजार की चोरी
लोअर बाजार थाना क्षेत्र में डंगरा टोली स्थित एक दुकान से चोरों ने ताला तोड़ 16 हजार रुपए की चोरी कर ली। इस संबंध में पुरुलिया रोड डंगरा टोली निवासी सौरव बनर्जी ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि दो अक्टूबर की रात 8.30 बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह 8 बजे वह दुकान पहुंचे तो पाया कि उनकी दुकान का ताला गायब है। चोरों ने उनकी दुकान से 14650 रुपए नगद और 2660 रुपए का दो पेटी अंडा चोरी कर लिया है। बाद में उन्हें पता चला कि उनकी बगल की कपड़े की दुकान में भी चोरों ने चोरी की कोशिश की। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।