साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को ईडी ने भेजा समन,23 जनवरी को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा….

राँची।झारखण्ड के साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) बुधवार को समन भेजा है।रामनिवास यादव को ईडी ने समन भेजकर 23 जनवरी को ईडी के राँची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

जेल में रहने के बाद भी पंकज मिश्रा ये दो अधिकारी समेत कई लोगों से करता था बात

अवैध खनन के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा से बात करनेवाले सचिवालय व जिला स्तर के दो दर्जन से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चिह्नित किया है।इन अधिकारियों में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी शामिल हैं। इसी को लेकर ईडी ने डीसी को समन भेजा है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को पूछताछ के लिए जल्द ही समन जारी किया जायेगा।

डीएसपी पीके मिश्रा को तीसरा समन जारी करने की तैयारी में ईडी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को झारखण्ड सरकार की रिट याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद ईडी साहिबगंज के पूर्व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को फिर से समन जारी करने की तैयारी में है।ईडी उन्हें कुछ दिनों के भीतर समन भेज सकती है, और यह प्रमोद कुमार मिश्रा को तीसरा समन होगा। जिनसे ईडी पूछताछ करना चाहती है, लेकिन झारखण्ड सरकार ने समन का पुरजोर विरोध किया और अपने जांच अधिकारी से पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी थी।गौरतलब है की बड़हरवा टोल प्लाजा विवाद में एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मंत्री आलमगीर आलम और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीनचिट दे दी थी।ईडी ने इस केस में आईओ सरफुद्दीन खान से लंबी पूछताछ की थी। ईडी ने आईओ से केस से जुड़े सारे कागजात की मांग की थी। पूछताछ में आईओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के कहने पर केस में पंकज और आलमगीर आलम को अगले ही दिन क्लीनचिट दे दी गई थी।डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने उस मामले की निगरानी की थी और पंकज मिश्रा और मंत्री को क्लीन चिट दे दी गई थी।