ED की छापेमारी:ED ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत 15 को भेजा समन
राँची।झारखण्ड में ईडी ने टेंडर प्रकिया में गड़बड़ी कर मनी लाउंड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा,पंकज मिश्रा के करीबी डहू यादव, बच्चू यादव समेत सभी 14 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में मिले तथ्यों के संबंध में सभी से पूछताछ की जाएगी। अवैध खनन व उसके संचालन में भी पंकज मिश्रा समेत अन्य की भूमिका सामने आयी है। ऐसे में संताल परगना में अवैध खनन व स्टोन चिप्स क्रशरों के संचालन के संबंध में भी ईडी पूछताछ करेगी। हालांकि ईडी ने सभी को पूछताछ के लिए किस तरीख को बुलाया है, यह गोपनीय रखा गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को संतालपरगना के 14 लोगों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में करोड़ो रूपये नगद व करोड़ों के निवेश की जानकारी मिली है। ईडी ने शुक्रवार को भी पंकज मिश्रा से पूछताछ की थी, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।