ईडी ने उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को किया दूसरा समन, 4 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया..

राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह को दूसरा समन जारी किया है। इस बार उन्हें पूछताछ के लिए चार दिसंबर को ईडी कार्यालय बुलाया गया था। इससे पहले उन्हें ईडी ने 29 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। ईडी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को पूर्व में नोटिस भी किया था और पिछले पांच वर्षों के राजस्व का ब्योरा मांगा था। ईडी ने उत्पाद विभाग को नई उत्पाद नीति से संबंधित फाइल भी प्रस्तुत करने के लिए कहा था। लेकिन अब तक विभाग की ओर से इससे संबंधित किसी भी तरह का दस्तावेज ईडी को नहीं सौंपा गया है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ईडी के इन सभी बिंदुओं पर कानूनी सलाह ले रहा है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। ईडी के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो अब तक विभाग की ओर से सिर्फ गजेंद्र सिंह को ही पूछताछ के लिए समन किया है। भविष्य में जांच का दायरा बढ़ेगा तो इसकी जद में बड़े अधिकारी भी आएंगे।

error: Content is protected !!