धनबाद:रेल अंडरपास कार्य के दौरान भरभरा कर मिट्टी का मलबा मजदूरों के ऊपर से गिरा,कई मजदूर दब गए,चार की मौत
राँची।झारखण्ड के धनबाद में प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की रात बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में काम कर रहे हैं 4 मजदूरों की मौत हो गई है। यहां पर रेल अंडरपास का काम हो रहा था,तभी भरभरा कर मिट्टी का मलबा ऊपर से गिरा। इसमें कई मजदूर दब गए।जिसमें चार मजदूर के मलबे में दबे होने से सभी की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का कार्य कर रही है। फिलहाल मलबे में दबे शव को बाहर निकालने में जुटी है।
इधर प्रधानखंता स्टेशन से सटे छाताकुल्ली में अंडरपास निर्माण के दौरान हुए हादसे के बाद इस रेलखंड पर आवाजाही ठप हो गई है।परिचालन बाधित होने का असर धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी पड़ा है।दुर्घटना की खबर के बाद स्टेशन पर यात्री काफी परेशान नजर आए।स्टेशन के इंक्वायरी काउंटर पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा ट्रेनों की जानकारी के लिए, यात्रियों में आपाधापी मची रही, रेलवे के द्वारा इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही लंबी दूरी वाली ट्रेनें जो इस रेलखंड से गुजरने वाली थी विभिन्न स्टेशनों से डायवर्ट कर दूसरे रूट की ओर चलाया जा रहा है।इस कारण यात्री काफी परेशान है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद डीआरएम आशीष बंसल, अस्सिटेंट कमांडेंट आरपीएफ और जीआरपी के वरीय अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।
कैसे हुआ हादसा
ग्रामीणों के अनुसार रात में अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन से मालगाड़ी गुजरी।जिसके बाद अचानक मिट्टी धंस गई. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन से 10 फीट नीचे मजदूर काम कर रहे थे. अंडरपास धंसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन 4 अब भी मिट्टी में दबे हैं. इन चारों मजदूरों की मौत हो गई है. मौत की पुष्टी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे।