कुआँ साफ करने के दौरान,कुएं में दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत पाँच की मौत,एक की हालत गम्भीर
डेस्क टीम:बालाघाट।मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बड़ा हादसा हो गया. घटना बिरसा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूतना के गांव कुदान की है।बताया जा रहा है कि गांव में इन दिनों जल संकट बना हुआ है।यहां के एक कुएं में कचरा होने से गांव के युवकों ने सफाई करने का काम तय किया था। सफाई करने छह युवक कुएं में उतरे, लेकिन सफाई के दौरान कुएं के निचले हिस्से में जहरीली गैस के रिसाव की वजह से सभी युवक बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने इन्हें जैसे-तैसे कुएं से बाहर निकाला और बिरसा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसका उपचार शुरू किया गया है।मरने वालों में तीन सगे भाई थे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच युवकों के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. सीएम शिवराज ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने घटना में घायल बालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम ने जिला प्रशासन बालाघाट को प्रभावित परिवारों को तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता देते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार राहत प्रकरण तैयार कर राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।