दुमका मिनी गन फैक्ट्री मामला:कोलकाता एसटीएफ की टीम,महिला सहित आधा दर्जन आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोलकाता गई
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के दुधानी सरुवा के तेलीपाड़ा में हुए मिनी गन फेक्ट्री उद्भेदन में गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोलकाता पुलिस लेकर गई।बता दें दो मंजिला मकान में पिछले तीन-चार माह से मिनी गन फैक्ट्री चलाकर अपराध को बढ़ावा देनेवाला किंगपिन रवि कुमार अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। हालांकि, कोलकाता एसटीएफ की टीम ने इस फैक्टरी को चलाने और अवैध पिस्तौल तैयार करने वाले पकड़े गये 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी है।
कोलकाता एसटीएफ की टीम गत 22 मार्च को पकड़े गये अपराधी राजेंद्र प्रसाद उर्फ मकबूल हुसैन को साथ लेकर पहुंची थी।मकबूल ही यहां से हथियार ले जाकर जगह-जगह सप्लाइ करने में लिप्त था।कोलकाता एसटीएफ द्वारा पूछताछ में उसने न केवल सबकुछ उगल दिया, बल्कि उसे लेकर वहां की पुुलिस दुमका पहुंची, तो निशानदेही पर छापेमारी भी कराया और मौके पर मौजूद एक महिला समेत सारे लोग दबोचे भी गये।भारी मात्रा में बने और बनाये जा रहे अवैध हथियार की भी बरामदगी हुई।
बताया जा रहा है कि दुमका जिले में दो-दो बार मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन हुआ।पहले बिहार की एसटीएफ ने और शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आयी एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की।दोनों ही बार दुमका पुलिस कार्रवाई में सहयोगी मात्र रही। पुलिस को दोनों ही मिनी गन फैक्टरी को लेकर जरा-भी भनक नहीं लग पायी थी। दोनों ही बार बड़ी मात्रा में अवैध बनाये गये हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।पर स्थानीय स्तर पर सहयोग करने वाले, उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस की पकड़ से दूर रहे। सवाल यह भी उठने लगा है कि दुमका में अवैध हथियार की फैक्ट्री डालने के लिए अपराधियों का गिरोह आखिर सुरक्षित क्यों मानकर चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एसटीएफ की टीम अपने साथ महिला समेत जिन 6 लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। उनमें सारे के सारे मुंगेर के ही रहनेवाले हैं और असलहे के कारोबार दुमका से वृहद पैमाने पर कर रहे थे।पकड़े गये लोगों में मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सादीपुर की रिया देवी, इसी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर शाहजुबेर रोड का अनवर खान उर्फ बिट्टू, तारापुर थाना क्षेत्र का मो तबरेज, कासिमबाजार खनकाबाग का मो सोनू, कासिम बाजार कोश मैदान का मिराज आलम तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम सिनेमा के पास का रहनेवाला मो मोजाहिद शामिल है।