Ranchi:तबादले के बाद मूवमेंट ऑर्डर जारी ने होने से डीएसपी रैंक के अधिकारी अपने नए पदस्थापना स्थल पर योगदान नहीं दे पाए हैं।

राँची।झारखण्ड में सरकार ने डीएसपी स्तर के सात अधिकारियों का तबादला 24 सितंबर को किया था। लेकिन तबादले के बाद भी अबतक मूवमेंट आर्डर जारी नहीं हो पाया है। मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने के कारण अधिकारी अपने नए पदस्थापना स्थल पर योगदान नहीं दे पाए हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा मूवमेंट आर्डर जारी होने के बाद ही अधिकारी नए जगह पर योगदान दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि हजारीबाग के बड़कागांव डीएसपी मो नेहालुद्दीन का तबादला रिटायरमेंट के छह दिन पूर्व कर दिया गया था, यही वजह है कि मूवमेंट आर्डर जारी नहीं किया जा रहा है।

error: Content is protected !!