गुमला:शराब के नशे में पुत्र ने माँ की पीट पीटकर हत्या कर दी,आरोपी पुत्र फरार

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के बैरटोली में एक कलयूगी पुत्र नें अपने ही मां की लाठी पिट पिट कर निर्मम हत्या कर दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।मृतका की पहचान सोसन तिग्गा,पति सुशील तिग्गा के रुप में कि गई। वहीं आरोपी पुत्र सुबोध तिग्गा घटना के बाद से फरार है।

घटना रात की है। ग्रामीणों ने बताया की सुबोध तिग्गा हमेशा शराब की नशे में अपनी मां के साथ झगड़ा करता था। घटना की रात आरोपी ने शराब पिने के लिए अपनी माँ से पैसे की मांग की वहीं माँ के द्वारा पैसा नहीं देने पर नशे की हालत में डंडे से पिट कर हत्या कर दी।जिससे पुरे गांव में शोक का लहर दौड़ गया है वहीं ग्रामीणों ने पुत्र के खिलाफ प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इधर मौके पर पहुंच चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

error: Content is protected !!