नशे में दोस्त को एक व्यक्ति ने तालाब में डूबो कर मार डाला,आरोपी गिरफ़्तार..

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के बसिया थाना के आरया गांव में मधु उरांव (40 वर्ष) ने शराब के नशे में अपने आपको पूर्व सीएम मधु कोड़ा बताने लगा।इससे आक्रोशित होकर उसके दोस्त मंगल मांझी ने मधु उरांव को तालाब में डुबाकर उसकी हत्या कर दी।दरअसल, हुआ यूं कि दोनों ने एक साथ शराब पी।दोनों को नशा चढ़ा,तो आपस में लड़ने लगे।मधु ने मंगल से कहने लगा मैं मधु कोड़ा हूँ।दोनो नशे में था और विवाद बढ़ गया जिसके बाद मंगल मांझी ने मधु उरांव को घसीट कर बगल स्थित तालाब में ले गया और पानी में डुबाकर उसकी जान ले ली। इधर घटना की सूचना मिलते ही बसिया थानेदार छोटू उरांव घटनास्थल पर पहुंचा।शव को कब्जे में लेते हुए हत्या के आरोपी मंगल मांझी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी।सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।

error: Content is protected !!