ध्यान भटका और चालक ने मार दी टक्कर,आपत्तिजनक स्थित में कार में थे चार युवक व एक युवती….

धनबाद।जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मदैयडीह कतरी जोरिया के समीप शनिवार को जीटी रोड के किनारे गन्ना का रस बेचने वाले युवक को धनबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मशीन व ठेला चकनाचूर हो गया। घायल युवक को बेलमी गांव का रहने वाला अभिजीत कुमार महतो है। अभिजीत का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कार बिहार के औरंगाबाद से तेतुलमारी जा रही थी।कार के अंदर एक युवती व तीन युवक सवार थे।सभी युवक तेतुलमारी के हैं।चश्मदीदों ने बताया कि कार में सभी युवक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। ध्यान भटकने के कारण चालक का कार पर से नियंत्रण भी हट गया और जूस बेच रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी।गाड़ी में बीयर की बोतल, आपत्तिजनक सामान आदि को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सूचना पाते ही तोपचांची थानेदार संजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी युवक व नशे में मदहोश युवती को धनबाद भेज दिया। घटना के बाद तोपचांची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार व एक युवक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!