स्कॉर्पियो और बाइक में सीधी टक्कर,तीन लोगों की मौत,चार घायल..

चतरा।झारखण्ड चतरा जिले के घोरीघाट पंचायत के बारेबांध गांव के समीप सोमवार की शाम में स्कॉर्पियो एवं बाइक के आमने-सामने में जोरदार टक्कर हुई है।इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।मृतक की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र की सिदकी पंचायत के हिंदिया कला गांव निवासी राजेंद्र महतो, पिता जगदीश महतो व भरही पंचायत के केवलिया गांव निवासी मैमुन निशा, पति हुसनैन आलम एवं अरबाज आलम, पिता रफीक आलम के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि घटना में करीब तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों में शमशाद आलम,नुरैशा बीबी तथा चांदनी खातून का नाम शामिल है।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल भेजा है।वहीं तीनो शवों को कब्जे लेकर थाना लाया गया है।

error: Content is protected !!