धनबाद के चर्चित रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के चर्चित रिकवरी एजेंट की गोली मारकर हत्या।बताया जा रहा है कि पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में जिले के चर्चित रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह 7 से 8 बजे के बीच की है।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिकवरी एजेंट अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कॉलेज में पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।गोली लगने के बाद तत्काल उन्हें पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों के प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।उनकी मौत हो गई है।बता दें कि बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह कि कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी। पहले भी उन पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। उनकी गैंग्स ऑफ वासेपुर समेत अपने रिश्तेदारों से भी दुश्मनी थी।घटना के बाद कॉलेज परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पुलिस मौक़े पर पहुँची और छानबीन में जुट गई है।

error: Content is protected !!